भारत और अमरीका ने तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं। इनमें मानसिक स्वास्थ्य तथा चिकित्सा उत्पादों की सुरक्षा (Safety of mental health and medical products) के बारे में समझौता ज्ञापन और एलएनजी के निर्यात के लिए एक्सन मोबिल तथा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बीच समझौता शामिल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump)के बीच बातचीत के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों देशों ने भारत-अमरीका संबंधों को व्यापक वैश्विक भागीदारी के स्तर पर ले जाने का फैसला किया है। चौबीस रोमियो हैलीकॉप्टरों (Twenty four Romeo helicopters)की खरीद को भी अंतिम रूप दिया गया है। श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ती रणनीतिक भागीदारी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि दोनों देश नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए नई व्यवस्था बनाने पर सहमत हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अमरीका ने आतंकवाद के समर्थकों को भी आतंकवाद का दोषी ठहराने के प्रयास तेज करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि दोनों पक्षों ने रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी बढ़ाने का भी फैसला किया है।
भारत और अमरीका ने तीन समझौतों पर किये हस्ताक्षर