दंपती और 2 बच्चों के शव मिले, पुलिस ने कहा- व्यापारी ने परिवार की हत्या के बाद जान दी, सुसाइड नोट में लिखा- मर्जी से कदम उठा रहे


महाराष्ट्र. नवी मुंबई में एक व्यापारी, उसकी पत्नी और 2 बच्चों के शव एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स से बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि व्यापारी ने पहले पत्नी और बच्चों की गला दबाकर हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। व्यापारी का नाम नितेश उपाध्याय बताया गया। वह मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था।  


2 महीने से नहीं हो पा रहा था संपर्क
घटना कब की है, यह साफ नहीं हो पाया है। मकान मालिक ने कहा कि पिछले 2 महीने से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। उन्होंने व्यापारी को फोन भी लगाया लेकिन मोबाइल बंद मिला। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। घर में व्यापारी का शव फंदे से लटका था। बिस्तर पर पत्नी और बच्चों के शव पड़े थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 


जिसे हमारा शव मिले, हिंदू-रिवाज से अंतिम संस्कार कर दे


पुलिस ने मौके से 2 सुसाइड नोट भी बरामद किए हैं। पहले सुसाइड नोट में लिखा है- हम आत्महत्या कर रहे हैं। कमरे में पत्र, सोना और कैश रखा है। जिसे भी हमारा शव मिले, वह हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर दे। हमारा कोई और नहीं है। जबकि दूसरे नोट में लिखा है कि हम अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहे हैं। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। फिलहाल, पुलिस ने परिवार की हत्या करने के आरोप में नितेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।


Popular posts
कैपिटल हिल हिंसा में ट्रंप पर चलेगा महाभियोग, पांच रिपब्लिकन ने भी किया समर्थन
Image
केंद्रीय मंत्री पोखरियाल ने कहा- सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शिक्षक अपने घर पर ही करेंगे
खतरनाक संक्रमण ने दो जान और ली, राज्य में मौत का आंकड़ा अब 31; लुधियाना में नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु की मौत का पहला मामला
दोस्त के साथ कार से घूम रहीं मॉडल पूनम पांडेय गिरफ्तार, आज अदालत में पेश किया जाएगा
5 राज्यों ने कहा- लॉकडाउन बढ़ाया जाए, मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से बोले- 15 मई तक लॉकडाउन पर ब्लू प्रिंट बनाकर दें