देखते ही देखते पल भर में कैसे गायब हो गई युवती, देखें वायरल वीडियो

Future Technology सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती पल भर में आंखों के सामने से ओझल हो जाती है जो विज्ञान का एक चमत्कार है।



Future Technology: आपने किसी मैजिकल शो में जरूर देखा होगा कि एक जादूगर पल भर में आपकी आंखों के सामने से मौजूद चीजों को गायब कर देता है। आज के दौर में विज्ञान भी इतना आगे बढ़ चुका है कि वह भी एक जादूगर से कम नहीं है, जो असंभव को संभव बना देता है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती पल भर में आंखों के सामने से ओझल हो जाती है, जो विज्ञान का एक चमत्कार है।


फिजिक्सि एस्ट्रोनॉमी डॉट ओआरजी ने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक युवती पारदर्शी कपड़े जैसी कोई चीज अपने हाथ में ली है। उसकी विशेषता यह है कि उसके आर-पार साफ-साफ देखा जा सकता है। वह युवती उस कपड़े जैसी चीज को अपनी कमर से नीचे लपेट लेती है, ऐसा करने से उसके शरीर का नीचला हिस्सा मानो जैसे गायब हो गया हो। उसके पीछे की चीजें साफ-साफ दिखाई देती हैं।


युवती फिर धीरे-धीरे उस कपड़े जैसी चीज से अपने शरीर को ढंक लेती है। देखते ही देखते वो अचानक गायब हो जाती है। उसके पीछे का सारा दृश्य स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, जैसे कि वह वहां पर मौजूद ही न हो।


फिजिक्सि एस्ट्रोनॉमी डॉट ओआरजी ने इस वीडियो को 25 फरवरी 2020 को शेयर किया था, जिसे अब तक एक लाख 74 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस हैरतअंगेज वीडियो को अब तक 2500 से अधिक लोगों ने लाइक किया है और 807 बार रिट्वीट किया है।


सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर अधिकतर लोग आश्चर्यचकित हैं तो कुछ लोग इसे फेक भी बता रहें। कुछ लोग इस नई तकनीक को स्मार्ट स्किन या मैजिक क्लॉथ बता रहे हैं, जिसे सेना इस्तेमाल करती है। कुछ का कहना है कि ये एक ग्रीन स्क्रीन तकनीक है।


 


Posted By: Kartikey Tiwari


 


Popular posts
कैपिटल हिल हिंसा में ट्रंप पर चलेगा महाभियोग, पांच रिपब्लिकन ने भी किया समर्थन
Image
केंद्रीय मंत्री पोखरियाल ने कहा- सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शिक्षक अपने घर पर ही करेंगे
खतरनाक संक्रमण ने दो जान और ली, राज्य में मौत का आंकड़ा अब 31; लुधियाना में नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु की मौत का पहला मामला
दोस्त के साथ कार से घूम रहीं मॉडल पूनम पांडेय गिरफ्तार, आज अदालत में पेश किया जाएगा
5 राज्यों ने कहा- लॉकडाउन बढ़ाया जाए, मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से बोले- 15 मई तक लॉकडाउन पर ब्लू प्रिंट बनाकर दें