इधर वायुसेना के ग्रुप कमांडर जीएस चीमा को अंतिम विदाई, उधर बेटी का नेवल ट्रेनिंग में पहला दिन


गुरदासपुर. गुरदासपुर जिले के गांव आलोवाल में वायुसेना के ग्रुप कमांडर गुरप्रीत सिंह चीमा का बुधवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वह दो दिन पहले पटियाला में एनससीसी के एक कैडेट को माइक्रोलाइट प्लेन उड़ाना सिखाते वक्त हादसे का शिकार हो गए थे। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव आलोवाल पहुंचा, वहीं आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान डिप्टी ने कहा, 'पूरे देश को शहीद गुरप्रीत सिंह चीमा की शहादत पर मान है। देशभक्ति के जज्बे की इससे बड़ी और क्या मिसाल मिल सकती है कि आज शहीद की बेटी कुंजदीप कौर दिल्ली में पहले दिन नेवल ट्रेनिंग में हिस्सा लेने के लिए गई है। हम सभी ऐसे परिवारों के आगे शीश झुकाते हैं और बेटी के सफल भविष्य की कामना करते हैं।'



गुरदासपुर जिले के गांव अलोवाल से ताल्लुक रखने वाले गुरप्रीत सिंह चीमा पटियाला में अपने परिवार के साथ रहते थे। दो बच्चों में से बेटी कुंजदीप कौर ने हाल ही में पंजाबी यूनिवर्सिटी से बी-टैक (मैकेनिकल) के पास करने के बाद नेवी जॉइन की है, जबकि बेटा भवगुरनीत सिंह (13 पीपीएस नाभा का विद्यार्थी है। उधर, माता सर्बजीत कौर व उसके दो भाई गुरजीत सिंह और गुरदीप सिंह गांव आलोवाल में ही रहते हैं।



24 फरवरी को चीमा महिंद्रा कॉलेज में पढ़ने वाले एनसीसी के एक कैडेट विपिन कुमार यादव को सिंगल इंजन वाले विमान को उड़ाने की ट्रेनिंग दे रहे थे। इसमें सिर्फ 2 सीटें ही होती हैं। माइक्रोलाइट प्लेन ने पूरी तरह टेक ऑफ भी नहीं किया था कि यह एविएशन क्लब के तारों में उलझ गया। विमान के जमीन पर गिर जाने की वजह से विंग कमांडर चीमा और कैडेट दोनों को चोटें आईं। दोनों को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर में विंग कमांडर चीमा ने दम तोड़ दिया।



मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर यहां पैतृक गांव आलोवाल में पहुंचा। यहां सरकारी सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। पत्नी नवनीत कौर ने शहीद को सैल्यूट किया, वहीं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से डिप्टी कमिश्नर मुहम्मद इशफाक ने शहीद गुरप्रीत सिंह चीमा को श्रद्धा के फूल अर्पित किए और परिवार के साथ दुख व्यक्त किया। इसके अलावा एसडीएम सकत्तर सिंह बल्ल, एसपी (हैडक्वाटर) नवजोत सिंह संधू, वायुसेना के आधिकारियों के अलावा एसएस बोर्ड के सदस्य भूपिंदर सिंह विट्टी, पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह छोटेपुर, डीएस दाखां, कुंवर रविन्द्र विक्की, जिला भाषा अफसर भूपिंदर सिंह, बीडीपीओ सतवंत सिंह बाठ सहित बड़ी संख्या में इलाके के लोग मौजूद थे। इस दौरान डीसी ने कहा कि पंजाब सरकार दुख की इस घड़ी में शहीद के समस्त परिवार के साथ खड़ी है।


Popular posts
कैपिटल हिल हिंसा में ट्रंप पर चलेगा महाभियोग, पांच रिपब्लिकन ने भी किया समर्थन
Image
केंद्रीय मंत्री पोखरियाल ने कहा- सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शिक्षक अपने घर पर ही करेंगे
खतरनाक संक्रमण ने दो जान और ली, राज्य में मौत का आंकड़ा अब 31; लुधियाना में नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु की मौत का पहला मामला
दोस्त के साथ कार से घूम रहीं मॉडल पूनम पांडेय गिरफ्तार, आज अदालत में पेश किया जाएगा
5 राज्यों ने कहा- लॉकडाउन बढ़ाया जाए, मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से बोले- 15 मई तक लॉकडाउन पर ब्लू प्रिंट बनाकर दें