मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से बातचीत में बताया कि थाना प्रभारी मंसूरपुर मनोज चहल व उनकी पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है और मात्र कुछ घण्टों में लूट का खुलासा किया है। विगत दिन भी अवैध शराब के कारोबार का खुलासा कर एक आरोपी को जेल भेजा गया था।
मंसूरपुर पुलिस ने आज खतौली थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का खुलासा किया है और 4 बदमाश देर रात मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। बदमाशो से एक गाड़ी इंडिविर यूपी 16आर 2752, दो तमंचे, दो कारतूस, दो चाकू नाजायज व खतौली लूट से सम्बंधित 1540 रुपए व दो मोबाईल फोन और एक एटीएम बरामद किया।
मंसूरपुर थाना प्रभारी मनोज चाहल व पुलिस टीम को एसएसपी अभिषेक यादव ने 25 हजार रुपए बतौर पुरस्कार देने की घोषणा की। प्रेसवार्ता में एसएसपी अभिषेक यादव, सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह व मंसूरपुर एस ओ मनोज कुमार चहल मौजूद रहे