सूजडू की महिला का चर्चित मामला, कोतवाली पुलिस ने 164 के कोर्ट में दर्ज कराए बयान*
*मुज़फ्फरनगर*
सूजडू की एक महिला के चर्चित मामले में कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए।
आज सीजेएम के आदेश से सूजडू के चर्चित मामले में सिविल जज जूनियर डिवीज़न फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की ज़ज़ वंदना ने महिला के बयान दर्ज किए। इससे पहले महिला गरिमा को कोर्ट में पेश किया गया था।
गौरतलब है कि महिला के भाई ने मुखय अरोपी शाहीद पुत्र शबराती सहित तीन के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया था। अचानक मामले में एक नया मोड़ तब आया, जब महिला कोतवाली गई और महिला के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए।