वारिस पठान के '15 करोड़' वाले बयान पर भाजपा के एमलसी ने कहा- उन्हें गुजरात नहीं भूलना चाहिए


मुंबई। एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के '100 करोड़ लोगों पर भारी पड़ेंगे 15 करोड़' वाले बयान पर भाजपा एमएलसी गिरीश व्यास ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि हम सहिष्णु हैं इसका मतलब यह नहीं कि हम उनका मुकाबला नहीं कर सकते हैं। उन्हे याद रखना चाहिए कि गुजरात में क्या हुआ था। हमने चुडियां नहीं पहन रखी हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि देश में भाईचारा कायम रहे।


मुसलमानों से बहिष्कार की अपील


भाजपा विधायक ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि देशभक्त युवा और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता वारिस पठान को उन्हीं की भाषा में जवाब देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने मुसलमानों से अपील किया कि वे वारिस पठान का बहिष्कार करें और ऐसे बयान देने वाले नेताओं को सबक सिखाएं। 


क्या कहा था वारिस पठान ने 
वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था - अभी सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं, तो आपके पसीने छूट गए। अगर हम सब साथ में आ गए, तो सोच लो क्या होगा। हम 15 करोड़ ही 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं। यह बात याद रख लेना।


Popular posts
कैपिटल हिल हिंसा में ट्रंप पर चलेगा महाभियोग, पांच रिपब्लिकन ने भी किया समर्थन
Image
केंद्रीय मंत्री पोखरियाल ने कहा- सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शिक्षक अपने घर पर ही करेंगे
खतरनाक संक्रमण ने दो जान और ली, राज्य में मौत का आंकड़ा अब 31; लुधियाना में नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु की मौत का पहला मामला
दोस्त के साथ कार से घूम रहीं मॉडल पूनम पांडेय गिरफ्तार, आज अदालत में पेश किया जाएगा
5 राज्यों ने कहा- लॉकडाउन बढ़ाया जाए, मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से बोले- 15 मई तक लॉकडाउन पर ब्लू प्रिंट बनाकर दें