वकालत की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया

उत्तर प्रदेश में बरेली के बहेड़ी स्थित कचहरी परिसर में अधिवक्ता और उसके मुंशी के खिलाफ एक छात्रा ने दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया गया है। बहेड़ी के प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने बताया कि पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ बुधवार अपराह्न रिपोर्ट दर्ज की है और आरोपी फरार है। उन्होंने बताया कि तहरीर में कहा गया है कि छात्रा शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता रूप किशोर से वकालत का काम सीखने जाती थी। आरोप है कि 15 फरवरी की शाम को अधिवक्ता रूप किशोर और मुंशी बबलू ने छात्रा को चेंबर में बंद कर दिया और जब छात्रा शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोग तलाश करते हुए अधिवक्ता के कचहरी स्थित चैंबर पहुंचे। उस समय चैंबर का दरवाजा अंदर से था। दरवाजा खुलवाया तो वहां छात्रा बदहवास खड़ी थी और इस बीच मौका पाकर अधिवक्ता और मुंशी वहां से भाग गए। डर के कारण छात्रा ने तत्काल परिवार वालों को कुछ नहीं बताया, लेकिन चार दिन बाद उसने परिवार वालों के सामने आरोपियों के खिलाफ मुंह खोला और बताया कि अधिवक्ता के कहने पर मुंशी ने चेंबर में उसे बंद कर दिया था और मेरा फोन छीन लिया। इसके बाद अधिवक्ता और मुंशी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडिता ने यह आरोप लगाया कि पहले भी अधिवक्ता कोल्डडिं्रग में नशा देकर दुष्कर्म कर चुका है। होश आने पर अधिवक्ता ने अश्लील वीडियो क्लिपिंग बनाने की बात कहकर उसे डरा दिया था। इस लिए वह चुप रही।


Popular posts
कैपिटल हिल हिंसा में ट्रंप पर चलेगा महाभियोग, पांच रिपब्लिकन ने भी किया समर्थन
Image
केंद्रीय मंत्री पोखरियाल ने कहा- सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शिक्षक अपने घर पर ही करेंगे
खतरनाक संक्रमण ने दो जान और ली, राज्य में मौत का आंकड़ा अब 31; लुधियाना में नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु की मौत का पहला मामला
दोस्त के साथ कार से घूम रहीं मॉडल पूनम पांडेय गिरफ्तार, आज अदालत में पेश किया जाएगा
5 राज्यों ने कहा- लॉकडाउन बढ़ाया जाए, मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से बोले- 15 मई तक लॉकडाउन पर ब्लू प्रिंट बनाकर दें