मुंबई। कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा है कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को समझाने की कोशिश करेगी। गठबंधन की तीनों पार्टियां सीएए के मुद्दे पर बैठक करेगी और इस पर चर्चा करके विधानसभा में इसके खिलाफ प्रस्ताव लाएंगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा था- किसी को सीएए-एनपीआर से डरने की जरूरत नहीं है।
विधानसभा में लाएंगे प्रस्ताव
सिद्दीकी ने कहा कि सीएए और एनपीआर को लेकर कांग्रेस का मत स्पष्ट है। कांग्रेस इनके खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हम आश्वस्त हैं कि हमारे सहयोगी भी हमारे साथ रहेंगे और राज्य में यह कानून लागू नहीं होगा। सिद्दीकी ने कहा कि सीएए को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे के बयान का हमारे गठबंधन पर असर नहीं होगा। कांग्रेस , एनसीपी और शिवसेना का साथ बना रहेगा। हम कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि राज्य के युवाओं को रोजगार मिले।