कोरोना मरीजों की पहचान के लिए नेवी ने बनाई इन्फ्रारेड सेंसर गन, कीमत सिर्फ एक हजार रुपए


मुंबई. (विनोद यादव) पश्चिमी नौसेना कमान के 285 वर्षीय नेवल डॉकयार्ड (एनडी) मुंबई ने आईआर(इन्फ्रारेड) आधारित टेंपरेचर गन डिजाइन व विकसित किया है। घरेलू संसाधनों की मदद से तैयार किए गए इस टेंपरेचर सेंसर की लागत महज 1,000 रुपए आई है। 


गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई स्थित नेवल डॉकयार्ड में आम दिनों में रोजाना करीब 20 हजार लोगों की आवाजाही होती है। देशभर में खासकर मुंबई में तेजी से फैल रहे कोविड-19 के मद्देनजर वेस्टर्न फ्लीट (पश्चिमी बेड़े) के समक्ष कोरोनावायरस को नेवल डॉकयार्ड के भीतर आने से रोकना एक बड़ी चुनौती थी। इसी वजह से कोरोना संक्रमित संभावित पेशंट को बिना छुए उसके बॉडी टेंपरेचर की स्क्रीनिंग करना अब तक का प्रचलित तरीका रहा है। चूंकि इस तरह से नॉन कॉन्टैक्ट थर्मामीटर या टेंपरेचर गन बाजार में ऊंची कीमत पर मिल रहे थे। लिहाजा नेवल डॉकयार्ड ने अपने यहां उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर एक हजार रुपए की लागत में ही टेंपरेचर गन का निर्माण किया है। 


सटीक जानकारी देती है यह टेंपरेचर गन
यह टेंपरेचर गन किसी भी व्यक्ति के शरीर का तापमान 0.02 डिग्री सेल्सियस तक होने की सटिक जानकारी देगी। इसमें इन्फ्रारेड सेंसर, एलईडी डिस्प्लेय और माइक्रो कंट्रोलर लगा हुआ है। जो 9वी बैटरी से संचालित होगी। बेहद किफायदी दर पर तैयार किए गए इस टेंपरेचर गन की वजह से नेवल डॉकयार्ड के गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों का वर्क लोड कम होगा और बड़ी संख्या में आम दिनों में नेवल डॉकयार्ड में आने वाले लोगों  के शरीर के टेंपरेचर की स्क्रिनिंग होने से नेवल परिसर के भीतर कोरोनावायरस को फैलने से रोकने में मदद होगी।


Popular posts
कैपिटल हिल हिंसा में ट्रंप पर चलेगा महाभियोग, पांच रिपब्लिकन ने भी किया समर्थन
Image
केंद्रीय मंत्री पोखरियाल ने कहा- सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शिक्षक अपने घर पर ही करेंगे
खतरनाक संक्रमण ने दो जान और ली, राज्य में मौत का आंकड़ा अब 31; लुधियाना में नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु की मौत का पहला मामला
दोस्त के साथ कार से घूम रहीं मॉडल पूनम पांडेय गिरफ्तार, आज अदालत में पेश किया जाएगा
5 राज्यों ने कहा- लॉकडाउन बढ़ाया जाए, मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से बोले- 15 मई तक लॉकडाउन पर ब्लू प्रिंट बनाकर दें